क्राइम
Trending
पुलिस ने कहा- हाजिर नहीं होगा बेटा तो पैर में लगेगी गोली
युवती से सामूहिक दुष्कर्म मामले में जांच के लिए पुलिस की (SIT) एसआइटी गठित होने के बाद आरोपियो के रिश्तेदार सामने आने लगे हैं।

Varanasi: युवती से सामूहिक दुष्कर्म मामले में जांच के लिए पुलिस की (SIT) एसआइटी गठित होने के बाद आरोपियो के रिश्तेदार सामने आने लगे हैं। बचाव में सबूत भी प्रस्तुत कर रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने थोड़ी जल्दबाजी दिखाई और सच जाने बिना ताबड़तोड़ कार्यवाही करती गई। जिनका नाम एफआइआर में लिखा गया उन्हें गिरफ्तार करने के लिए किसी भी हद तक चली गई। रिश्तेदार को धमकी भी दिया कि आरोपि हाजिर नहीं हुआ तो पैर में गोली मारी जाएगी।