स्पोटर्स
आज फिर भिड़ेगी दो दमदार टीम
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल-2025 में दमदार फॉर्म में नजर आ रही है। दिल्ली इस सीजन 10 अंक हासिल करने वाली पहली टीम भी बनी है।

स्पोर्ट्स। दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल-2025 में दमदार फॉर्म में नजर आ रही है। दिल्ली इस सीजन 10 अंक हासिल करने वाली पहली टीम भी बनी है। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली इस टीम को हराना काफी मुश्किल हो रहा है। दिल्ली को अब अपना अगला मैच लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेलना है। इस मैच में लखनऊ की नजरें बदला लेने पर होंगी तो वहीं दिल्ली जीत के रास्ते पर बने रहने को संघर्ष करेगी।आपको बता दे, लखनऊ और दिल्ली इस सीजन दूसरी बार भिड़ने जा रही हैं। इससे पहले जब इस सीजन दोनों का मुकाबला हुआ था तब दिल्ली ने लखनऊ को धूल चटा दिया था।