#WeWantRevenge हुआ ट्रेंड, गुस्से से उबला देश, अमित शाह ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
हर कोई कर रहा हमले की निंदा

जम्मू-कश्मीर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का उबाल है। बड़ी—बड़ी सेलिब्रिटीज भी बदले की मांग कर रहे हैं। आज सुबह से ही एक्स पर #WeWantRevenge ट्रेंड हो गया। हर कोई सामने आकर सरकार ने आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कह रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
कश्मीर में डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। घटना से पूरा देश स्तब्ध है। बेकसूर पीड़ित रो—रोकर अपना दुख बयां कर रहे हैं। वहीं अब आम जनता भी मामले में सरकार से सख्त से सख्त कदम उठाकर बदला लेने की मांग कर रही है।
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर कहा, “पहलगाम में कल पाकिस्तान से संबंधित आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला करके जो नरसंहार किया है उसकी न केवल पूरा देश बल्कि पूरा विश्व निंदा कर रहा है… मैं इस आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं… हमले में जान गंवाने वाले लोगों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं… प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सभी शहीद लोगों के परिवारों की देखभाल करने की जिम्मेदारी हम लेंगे।”
अजमेर में #PahalgamTerroristAttack हमले पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा, “…इस घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है। देश का नेतृत्व इस पर गंभीरता से सोच रहा है और पीएम मोदी जी भी अपनी यात्रा छोड़कर आए हैं मुझे उम्मीद है कि जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हमले पर NCP (SCP) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, हम सभी का प्रयास है कि वहां मौजूद सभी लोगों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाया जाए। जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ हम कल पूरी रात संपर्क में थे और अभी भी हैं। मेरी सरकार से विनती है कि आगामी 2-4 दिनों में जब तक सभी पर्यटक वापस ना आ जाएं तब तक रेलवे या अन्य परिवहन माध्यमों का किराया कम करें। मुझे लगता है कि जब तक केंद्रीय गृह मंत्रालय का आधिकारिक बयान नहीं आता तब तक हम सभी को बहुत सावधानीपूर्वक टिप्पणी करनी चाहिए। सभी लोग डरे हुए हैं, चिंतित हैं यह अभी ‘तू-तू मैं-मैं’ का समय नहीं है। हम केंद्र सरकार से जरूर सवाल पूछेंगे लेकिन नागरिकों की सुरक्षा हमारे लिए बहुत मायने रखती है।