Pimple Problam : न करें गलत मेकअप ब्रश का यूज,निकल सकते है दाने

भोपाल।बेदाग खूबसूरत चेहरा हर लड़की को पसंद होता है साथ ही मेकअप करना भी लड़कियों की पहली पसंद का काम होता है लेकिन क्या करें अगर आपको मेकअप ब्रश ही शूट न करें, चेहरे पर दाने निकल आए। तो ऐसे में आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा।
गंदे ब्रश का न करें इस्तेमाल
मेकअप लगाते समय आप जिस भी मेकअप ब्रश का यूज करें तो साफ सुधरे मेकअप ब्रश का यूज करें क्योंकि गंदे ब्रश का यूज करने से चेहरे पर दाने निकल आते है गंदे ब्रश में बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं। इस वजह से चेहरे पर दाने निकल आते हैं।
दूसरों के मेकअप ब्रश का इस्तेमाल न करें
कई बार दूसरों का मेकअप ब्रश यूज करने से चेहरे पर दाने निकल सकते है।क्योंकि दूसरे के बैक्टेरिया ट्रांसफर हो सकते है। इस से संक्रमण हो सकता है।
लोकल क्वालिटी का ब्रश न करें यूज
लोकल क्वालिटी के ब्रश यूज करने से चेहरे पर इरिटेशन हो सकती है और दाने निकल सकते है। इस लिए अच्छी क्वालिटी के मेकअप ब्रश खरीदें।
सावाधनियां
ब्रश को हफ्ते में कम से कम एक बार साफ करें।
हर 3-6 महीने में ब्रश बदलें, खासकर अगर वह खराब हो गया हो।
किसी और का ब्रश कभी इस्तेमाल न करें।
स्किन फ्रेंडली प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें।
ब्रश को सुखाने के लिए खुली जगह पर रखें ताकि उसमें नमी ना रहे।