Navratri 2025 : एंटीलिया में नवरात्रि की धूम, नीता अंबानी ने की कलश स्थापना…
नवरात्रि के रंग में रंगा पूरा अंबानी परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ माता रानी के गीतों पर किया गरबा...
नई दिल्ली। नवरात्रि का त्यौहार भारत के हर कौने में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है।भारत के अमीर परिवारों में गिना जाने वाले अंबानी परिवार भले ही अमीर हो लेकिन जिस अंदाज से वो तौहारों को मनाते है उस से साफ पता चलता है कि उनकी जड़े आज भी जमीन से जुड़ी हुई हैं।
जी हां हर त्योहार को अपने खास अंदाज में मनाने वाले अंबानी ने नवरात्रि पर्व को भी बहुत ही धूमधाम से मनाया हर साल की तरह इस साल भी नवरात्रि में एंटीलिया को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया. साथ ही, इस मौके पर अंबानी ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाया। सभी ने गरबे की पारंपरिक पोशाक पहन कर माता रानी के गानों पर गरबा किया।
नीता अंबानी ने की कलश स्थापना
नवरात्रि पर्व पर सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि नीता अंबानी ने कलश स्थापना की उसके बाद दीपक जलाया और पूरे विधि विधान से माता रानी पूजा अर्चना कर जाप किया। इस दौरान पूरा अंबानी परिवार मौजूद रहा। और सभी ने गरबा किया।



