AI Blood Testing Tool : अब नई टेक्नोलॉजी से होगा ब्लड टेस्ट
भोपाल।जब आप बीमार होते हैं तो आपको क्या बीमारी है इस इसका पता लगाने कई बार डॉक्टर आपको ब्लड टेस्ट कराने को बोलते है। क्योंकि आपके ब्लड टेस्ट से पता चलता है कि आपको क्या बीमारी है। अभी जब हम ब्लड टेस्ट कराने जाते है तो डॉक्टर इंजेक्शन आपका ब्लड निकालता है और फिर टेस्ट के लिए भेजता है। लेकिन अब आपको अपना ब्लड चेक कराने के लिए अपना ब्ल्ड सैम्पल देने की कोई जरूरत नहीं होगी क्योंकि ब्लड टेस्ट के लिए एक और टेक्नोलॉजी आ गई है। जी हां, अब AI के द्वारा आपका ब्लड टेस्ट किया जाएगा।
कैसे होगा नई टेक्नोलॉजी से ब्लड टेस्ट
इस टेक्नॉलोजी के अंतर्गत जिसका भी ब्लड टेस्ट होना है उसे एक ब्राइट रूम अपने फेस का स्कैन करना होगा। बताया जा रहा है कि फेस के स्कैन होते ही 20 सेकेंड के अंदर आपकी रिपोर्ट आपके सामने होगी।
इसके टेक्नोलॉजी से किन बीमारियों का लगा सकते है पता
इस नई टेक्नोलॉजी के द्वारा हमें ब्लड प्रेशर , हीमोग्लोबिन लेवल, हार्ट रेट ऑक्सीजन रेट वहीं सबसे ज्यादा मजेदार बात यह की इससे स्ट्रेस लेवल का कितना है यह भी पता लगाया जा सकता है।
यह एप 2024 में लॉन्च किया गया था. जिसे अभी हाल में ही हैदराबाद के एक सरकारी अस्पताल निलोफर में पेश किया गया। जो प्रेग्नेंट औरतों के अंदर क्या परेशानी है इसकी जांच करने में मदद कर रहा है।



