भोपाल के18 थानों में डीजे संचालकों के खिलाफ 30 मामले दर्ज…
भोपाल। खबर भोपाल से है जहां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस के दौरान तेज़ आवाज़ में डीजे बजाने को लेकर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। शहर के 18 अलग-अलग थानों में डीजे संचालकों के खिलाफ 30 मामले दर्ज किए गए हैं।पुलिस का कहना है कि पहले से ही डीजे की आवाज़ को लेकर नियम तय किए गए थे और चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद कई आयोजकों ने नियमों की अनदेखी की।
अब पुलिस ने साफ कहा है कि यदि भविष्य में भी नियमों का उल्लंघन किया गया, तो डीजे जब्त किए जाएंगे और मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त धाराएं लगाई जाएंगी।
पुलिस ने अशोका गार्डन , टीटी नगर, थाना ,कमला नगर थाना, गौतम नगर थाना चूना भट्टी थाना , कोलार थाना, निशातपुरा थाना छोला मंदिर थाना, बैरागढ़ थाना और गांधी नगर थाना रातीबड़ थाना गोविंदपुरा, पिपलानी थाना श्यामला हिल्स थाना हनुमानगंज थाना अरेरा हिल्स थाना, बजरिया थाना , में डीजे वालों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं.
पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने कहा दुर्गा पूजा समितियों के सभी अयोजकों से पहले ही इस विषय पर चर्चा हो गई थी। और साफ आदेश दिया गया था कि ध्वनि प्रदूषण नियमों की सभी धाराओं पालन करने की बात कही थी, साथ ही उन्होंने कहा की कई लोगों ने इसका पालन किया लेकिन दूसरी तरफ कुछ लोगों ने इसका पालन नहीं किया।



