सेहत : बारिश के मौसम में जानलेवा हैं ये 5 बीमारियां
बारिश के मौसम में खाने पीने की चीजों का रखें खास ख्याल, खानें को खुला न छोड़े मच्छर मक्खी खाने को संक्रमण कर सकते हैं। और आप बीमार पड़ सकते हैं...

भोपाल।बारिश का मौसम हरियाली सुंदर दृश्य के साथ ही बहुत सारी बीमारियाँ भी लेकर आता हैं। बारिश के मौसम में अपने स्वस्थ का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। जरा सी लापरवाही हमें बीमार कर सकती है। आज हम बात करेंगे कि बारिश के मौसम कौन सी सबसे ज्यादा बीमारियां फैलती हैं। और उनके फैलने का क्या कारण है।
मलेरिया
मलेरिया मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है। बारिश के मौसम में जगह -जगह पानी इकट्ठा हो जाता है जिस वजह से जहरीले मलेरिया वाले मच्छर पनपने लगते हैं और वो हमारे खाने ,पीने की वस्तु पर बैठकर उन्हें संक्रमित कर देते है। ऐसा खाना खाकर हम बीमार पड़ जाते हैं। साथ ही, जब मच्छर हमारें शरीर को काटते हैं तो इससे भी हम मलेरिया के शिकार हो जाते हैं।बारिश में खाने -पीने का समान ढककर रखें।
टाइफाइड
बारिश के मौसम में खराब भोजन और गंदा पानी पीने से टाइफाइड हो सकता है जब भी आपको शरीर में कमजोरी ,पेट दर्द, ,भूख न लगना जैसे लक्षण दिखे तो तुरंत अपने डॉक्टर को दिखाए ।
वायरल फीवर
बारिश के मौसम में अक्सर वायरल इंफेक्शन के चलते वायरल फिवर के शिकार हो जाते हैं ऐसे में आपको बुखार, गले में खराश, हाथ- पैर में दर्द और सर्दी जुकाम जैसे लक्षण दिखाई दे तो इन्हें नजरअंदाज न करें बल्कि ड़ॉक्टर को दिखाए , ठंड़ा पानी न पिंए , ठंड़ी चीजों को खाने से बचें। कड़ा, और तुलसी अदरक की चाय बना कर पिंए।
त्वचा से संबंधित रोग
बारिश के मौसम में हमारी स्किन बारिश के गंदे पानी से गीली हो जाती है। जिससे कई प्रकार की स्किन प्रोब्लम का बारिश के मौसम में हमें सामना करना पड़ता है। अगर बारिश में आपके स्किन में खुजली और पिम्पल जलन हो रही है तो इसे नजर अंदाज न करें। डॉक्टर से सलाह लें।
डेंगू
डेंगू भी मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर पानी में पनपते हैं।जब यह काटते हैं तो लोगों को डेंगू हो जाता है। डेंगू में तेज बुखार प्लेटलेट्स गिरने लगती है।