Heavy Rain : MP में जोरदार बारिश की संभावना,मौसम विभाग का अलर्ट जारी…
बारिश का मौसम चल रहा है और एमपी के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है।ऐसे में मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेज, यलो अलर्ट जारी किया है...

भोपाल।MP में मानसून तूल पर है।एमपी के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कड़ी चेतावनी देते हुए ऑरेज, यलों अलर्ट जारी कर दिया है।तेज बारिश के वजह से यातायात प्रभावित हुए हैं।नदिया उफान पर हैं।
इन 24 घंटे में भोपाल/बैरागढ़, पूर्वी राजगढ़, रायसेन/सांची/भीमबेटका, सीहोर, नरसिंगपुर, निवारी/ओरछा, उत्तरी टीकमगढ़, मंडला/कान्हा, पन्ना कटनी और जबलपुर भेड़ाघाट में बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है, साथ ही बात करें अगर पश्चिम राजगढ़, आगर, शाजापुर, देवास, इंदौर, नीमच, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम/पचमढ़ी की तो यहां हल्की बारिश होने की संभावना है।
दोपहर के समय सागर, दमोह, दक्षिण टीकमगढ़, मैहर, छतरपुर/खजुराहो, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, श्योपुर कलां, दक्षिण ग्वालियर, दक्षिण दतिया, सतना/चित्रकूट, बालाघाट, सिवनी, डिंडोरी, अनूपपुर/अमरकंटक, रीवा, सिंगरौली, उज्जैन, अलीराजपुर, बड़वानी, मंदसौर और रतलाम में भी तेज बारिश होने की संभावना है।
एमपी के इन जिलों में भारी बारिश का खतरा
एमपी में मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए नीमच, राजगढ़ ,विदिशा उज्जैन में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने का खतरा है। ऐसे में घर से बाहर न निकले. साथ ही बारिश में पेड़ और पानी के पास न खड़े हो।