सावन मास : 2025 का पहला सावन सोमवार कब है ?
सावन के महीना हिंदूओं का पवित्र महीना माना जाता है। इस दौरान कई व्रत तीज - त्यौहार पड़ते हैं। साथ ही, सावन माह में सावन सोमवार व्रत रखना का बहुत खास माना जाता है। तो जानते हैं इस सावन बार कितने सावन सोमवार पड़ेंगे...

भोपाल।आज से सावन मास का आरंभ हो गया है। हर साल शिव भक्त सावन माह का बड़ी बेचैनी से इंतजार करते है। सावन के महीने में शिव भक्त भोलेबाबा का व्रत रखते हैं। इस बार सावन माह 11 जुलाई से शुरू हो गया है। जो कि हर साल की तरह रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगा। इस बार 9 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा।
2025 में पडेंगे 4 सावन सोमवार व्रत
2025 के सावन महीने में 4 चार सावन सोमवार व्रत पडेंगे अगर पहले सावन सोमवार की बात करें तो, पहला सावन सोमवार 14 जुलाई को पड़ेगा। वहीं दूसरा 21 जुलाई को पड़ेगा और तीसरा सावन सोमवार 28 जुलाई को, इसके बाद चौथा सावन सोमवार 4 अगस्त को पड़ेगा इसके बाद 9 अगस्त को रंक्षाबंधन मनाया जाएगा।
सावन सोमवार में कैसे करें शिव को प्रसन्न
सावन सोमवार में शिव को अगर आप प्रसन्न करना चाहते है तो शिवलिंग पर दूध ,भांग धतूरा , दही और शहद चढ़ा कर प्रसन्न करें। शमीपत्र आदि शिव को अर्पित करने से माना जाता है कि शिव प्रसन्न होते हैं और आपकी सारी मानोकामना पूरी करते हैं।