मध्यप्रदेश
MP Weather : भोपाल में भारी बारिश, कलियासोत डैम का खोला गया गेट…
एमपी में कल रात से कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कुछ जिलो में अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश के भोपाल कलियासोत डैम का गेट खोला दिया गया है।

भोपाल।कल से भोपाल सहित कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। आज सुबह भी भोपाल में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में यहां रेड अलर्ट जारी किया गया है। तेज बारिश के साथ तेज हवाएँ भी चल रही हैं। नदी तालाब उफान पर हैं। साथ ही भोपाल में कोलांस नदी के एक फीट ऊपर बहने से बड़ा तालाब में पानी का लेवल बढ़ रहा है।
आज दोपहर 12 बजे कलियासोत डैम के गेटों को खोलने की टेस्टिंग की गई। सबसे पहले साइरन बजाया गया। ताकि, आसपास मौजूद लोग अलर्ट हो जाए। इसके बाद एक गेट खोला गया। भले ही टेस्टिंग हो,लेकिन सीजन में पहली बार कलियासोत डैम का गेट खोला गया है।
मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि बारिश में घर से ज्यादा बाहर न निकले साथ ही नदी तालाब के पास न जाएं और बिजली के खंभों से दूर रहे साथ पानी गिरते समय पेड़ो के नीचे न खड़े हो ।