MP News : नवनियुक्त जनसंपर्क आयुक्त दीपक सक्सेना ने सीएम मोहन यादव से की मुलाकात…

सीएम मोहन यादव से नवनियुक्त जनसंपर्क आयुक्त दीपक सक्सेना ने सीएम के निवास स्थान समत्व भवन में मुलाकात की। बता दें, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा अभी हाल में ही प्रशासनिक फेरबदल बदल किया था इस फेरबदल के दौरान जबलपुर के कलेक्टर रहे दीपक कुमार सक्सेना को आयुक्त जनसंपर्क भोपाल की कमान सौंपी गई है।
उन्होंने गुरुवार को जनसंपर्क संचालनालय में कार्यभार को संभाला। उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद जनसंपर्क के अधिकारियों से बातचीत की। इस मौके पर अपर संचालक जी.एस. वाधवा, संजय जैन सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
अगर हम दीपक सक्सेना के व्यक्तिगत जीवन करें तो वह एमपी के गुना जिले में 29 दिसंबर 1967 में उनका जन्म हुआ। उसके बाद कुछ समय बाद उनका परिवार महाकाल की नगरी उज्जैन में आकर बस गए। उन्होंने अगर उनकी पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने मेथ से एमएससी की।
शुरुआत में उन्होंने बैंक की नौकरी की बाद उन्होंने पीएससी की तैयारी की और प्रशासनिक सेवा आने के बाद वो आईएएस बने। वह अपने काम के प्रति बहुत गंभीर और ईमानदार छवि वाले व्यक्ति जाने जाते है उन्होंने जबलपुर के कलेक्टर पद पर रहते हुए कई काम किए।