September 16, 2024

Indor :इंदौर में 14 मुस्लिम बने सनातनी, अपनाया हिंदू धर्म

IIndor :इंदौर में 14 मुस्लिम बने सनातनी, अपनाया हिंदू धर्मndor :इंदौर में 14 मुस्लिम बने सानातनी, किया धर्म परिवर्तन

भारत एक ऐसा देश है जिसमें अलग-अलग धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन दो धर्म देशभर में चर्चा का विषय बने रहते हैं। चाहे वह राजनीति के हिसाब से हो या अपने धर्म की श्रेष्ठा के हिसाब से। वहीं इन दोनों धर्मों में धर्म परिवर्तन को लेकर भी एक दूसरे में होड़ लगी रहती है। जैसा कि बुधवार 18 जुलाई को मध्यप्रदेश के इंदौर में देखने को मिला है। इंदौर में 14 मुस्लिम लोगों ने सनातन धर्म अपना लिया है। यह कार्यक्रम ख्यात खजराना गणेश मंदिर में आयोजित किया गया। इसके बाद सभी ने भगवान गणेश को साक्षी मानकर वैदिक धर्म मंत्रोचार पद्धति के साथ पहले शुद्धिकरण पूजन और हवन किया गया। सभी ने सनातन धर्म में रहने का प्रण लिया। सनातन धर्म में शामिल होने बाद सभी को नए नाम दिए गए।

वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि सनातन धर्म दुनिया का सबसे पुराना एकमात्र धर्म है। सनातन का जिक्र वेद पुराणों में आता है। हर कोई मां के गर्भ से सनातनी ही पैदा होता है। भारत की भूमि पर जन्म लेने वाला हर व्यक्ति सानातनी है। हमारे देश में कुछ आतताईयों के आक्रमण की वजह से लोखों की संख्या में लोगों का धर्म परिवर्तन करा दिया गया था। उस समय लोगों के साथ ज्यादती की गई थी।

Indor :क्या रखे गए नए नाम

सेम पादरी संतोष शर्मा ने बताया कि, सनातनी होने के बाद नाम परिवर्त भी किया गया, जिसमें अलफीजा का नया नाम आलिया रखा गया है। वहीं आमिना अब अमृता बन गई है,आरजू को एलिना के नाम से जाना जाएगा,अदनान शाह का आरव, तरन्नुम बी को तम्मन्ना नाम दिया गया है, मुमताज बी को मीना, मुबारक शाह को मुकेश, समीर को सावन, सोफिया को भूमिका, अबेल मसीह को भरत, अयाना को प्रशंसा, अफसाना को आरती और मरमय को आश्रिता नाम दिया गया है।

Indor :इससे पहले भी कुछ लोग अपना चुके हैं सनातनी धर्म

इससे पहले भी अप्रैल माह में भी मुस्लिम समुदाय के चार परिवार के 9 लोगों ने सनातन धर्म को अपनाया था। इन 9 में से 3 इंदौर और 6 लोग मंदसौर के रहने वाले हैं। खजराना गणेश मंदिर में शुद्धि यज्ञ किया गया था। शुद्धिकरण के बाद सभी को नए नाम दिए गए। इसके बाद सभी ने खजराना गणेश मंदिर में जाकर दर्शन-पूजा की।

स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा PM मोदी का जन्मोत्सव Psychology के अनुसार ये संकेत बताते है सामने वाला आपके प्यार में है या नहीं 23 सितंबर को बुध का कन्या राशि में गोचर कैसे बढ़ाएं अपनी Value 5 habits of successful people that can make you rich