November 22, 2024

Heavy rain in Madhya Pradesh : जन जीवन अस्त-व्यस्त, मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की संभावना

heavy rain in madhyapradesh

Heavy rain in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में बारिश ने रौद्र रूप एक बार फिर नजर आने लगा है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में हो रही भारी बारिश के कारण से शहर और गांवों में जलभराव (बाढ़) जैसे हालात बन गए हैं। एक ओर जहां झमाझम बारिश से की वजह से बीना के बिल्धव गांव में लोगों को घरों की छतों से रेस्क्यू किया गया। वहीं, दतिया के सनकुआ धाम पर एक युवक सिंध नदी के तेज बहाव में बह गया। Heavy rain in Madhya Pradesh

जन जीवन अस्त—व्यस्त
आपको बता दें कि बुधवार को प्रदेश के 24 जिलों में बारिश हुई. सबसे ज्यादा टीकमगढ़ में 3.5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि रीवा में 2.4 इंच. वहीं दमोह, गुना, जबलपुर, खजुराहो, मलाजखंड, भोपाल, बैतूल, धार, ग्वालियर, नर्मदापुरम, सतना, सिवनी, इंदौर, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, रतलाम, उज्जैन, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा सहित अन्य जिलों में बारिश हुई. बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। Heavy rain in Madhya Pradesh

भारी बारिश का अनुमान
आगर मालवा, राजगढ़, गुना, नीमच, मंदसौर/गांधीसागर बांध, सीहोर, हरदा, खंडवा/ओंकारेश्वर, नर्मदापुरम/पचमढ़ी, बैतूल, कटनी, मैहर, सिवनी, श्योपुर-कलां, शिवपुरी, सिंगरौली में बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। Heavy rain in Madhya Pradesh

यहां पड़ सकती हैं बौछारें
बड़वानी/बावनगजा, खरगोन, मुरैना, छतरपुर/खजुराहो के साथ-साथ छिंदवाड़ा, पांढुर्ना/पेंच, बालाघाट, जबलपुर/भेड़ाघाट/एपी, बुरहानपुर, ग्वालियर/एपी, दतिया, भिंड, अशोकनगर, टीकमगढ़, रायसेन/भीमबेटका में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश, सागर, दमोह, पन्ना/टीआर, सतना/चित्रकूट, शाजापुर, धार/मांडू, अलीराजपुर, झाबुआ, उज्जैन/महाकालेश्वर के साथ-साथ भोपाल/बैरागढ़ एपी, विदिशा/उदयगिरि/सांची, नरसिंहपुर, रतलाम/धोलावाड़ में बिजली चमकने के साथ हल्की गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। Heavy rain in Madhya Pradesh

यहां हो सकती है बूंदाबांदी
निवाड़ी/ओरछा, रीवा, मऊगंज, सीधी, उमरिया/बांधवगढ़, शहडोल, अनुपपुर/अमरकंटक, मंडला/कान्हा, डिंडोरी, इंदौर और देवास में भी बूंदाबांदी का अनुमान है। Heavy rain in Madhya Pradesh

Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा? दिल्ली में प्रदूषण से बचने के लिए करें ये उपाय भारत की 10 अनोखी जगहें ,जिनके रहस्य विज्ञान भी नहीं समझ पाया ट्रंप की जीत का भारत पर क्या होगा असर?