Katni: मध्यप्रदेश के कटनी में एनकेजे थाना क्षेत्र के जुहला गांव स्थित एक कुएं में बीते गुरुवार को सबमर्सिबल पंप का पाइप डालने के लिए कुएं में उतरे चार लोगों की मौत हो गई है। इन सभी चारों व्यक्तियों का आज शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
एक दूसरे को बचाने उतरे कुएं
Katni घटनाक्रम के संबंध में एस डी एम कटनी श्री प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को एक- दूसरे को बचाने के लिए एक-एक करके कुंए में उतरे चारों लोग सभी कुएं में ही बेहोश हो गए। जानकारी मिलने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन की टीम गांव पहुंची। जहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन कर बीती देर रात करीब 2.10 बजे कुंये से चारों लोगों को निकाला गया। Katni news
घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर विधायक मुड़वारा श्री संदीप जायसवाल, कलेक्टर श्री अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन, सहित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बीती रात पूरे समय मौके पर मौजूद रहे। Katni news
Katni हादसे के मृतकों के नाम
1. रामभैया ऊर्फ रामकुमार दुबे पिता देवदत्त दुबे उम्र लगभग 38 वर्ष अविवाहित
2. निखिल दुबे पिता भरतलाल दुबे उम्र 20 वर्ष अविवाहित
3. राजेश कुशवाहा पिता यज्ञभान कुशवाहा उम्र 28 वर्ष लगभग विवाहित अनसुमी कुशवाहा (पत्नी)
4. पिंटू उर्फ देवेंद्र कुशवाहा पिता श्यामलाल कुशवाहा उम्र लगभग 26 वर्ष अविवाहित