September 16, 2024

Weather Update: समुद्र तल पर अपतटीय ट्रफ अवस्थित, MP के इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान

Weather Update

Weather Update: बारिश आखिरकार झमाझम तक पहुंच ही गई है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में बिना रुके लगातार बारिश दर्ज की जा रही है। राजधानी सहित आसपास के इलाकों में बारिश की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई है। MP Weather Update

बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत
ट्रफ माध्य समुद्र तल पर श्री गंगानगर, सीकर, ग्वालियर, सीधी, गंगयीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा पर बने निम्न दाब क्षेत्र से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तरी बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है।

गंगयीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा पर निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है जो माध्य समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई तक विस्तृत चक्रवातीय परिसंचरण के साथ सक्रिय है। पश्चिमोत्तर उत्तर प्रदेश के ऊपर माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई तक चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। दक्षिण गुजरात से लेकर उत्तरी कर्नाटक तटों तक माध्य समुद्र तल पर अपतटीय ट्रफ अवस्थित है। Weather Update

बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना
रायसेन/भीमबेटिका, नर्मदापुरम/पचमढ़ी, पश्चिम सागर में बिजली के साथ बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, सांची, विदिशा/उदयगिरि, सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना/पेंच, राजगढ़, छतरपुर, पन्ना/टीआर, सिवनी में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। Weather Update

कटनी, दक्षिणी बालाघाट, मैहर, रीवा, रतलाम, उज्जैन/महाकालेश्वर, नरसिंहपुर के साथ-साथ भोपाल/बैरागढ़, नीमच, मंदसौर/गांधी सागर बांध, श्योपुर कलां, उत्तरी बालाघाट, आगर, शाजापुर, देवास, बुरहानपुर, हरदा में बिजली चमकने के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं अशोकनगर, गुना, खजुराहो, सतना, जबलपुर/भेड़ाघाट/एपी, मऊगंज, पूर्वी सागर, झाबुआ, खंडवा/ओंकारेश्वर और इंदौर/एपी, धार/मांडू, बड़वानी, अलीराजपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी/कूनो, सीधी में हल्की बारिश , सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनुपपुर, डिंडोरी, मंडला/कान्हा, मुरैना, दतिया, भिंड, ग्वालियर में भी बारिश की संभावना है। Weather Update

दर्ज की गई वर्षा
आज सुबह 0830IST से 1130IST तक कुल वर्षा 0.4 मिलीमीटर दर्ज की गई। वहीं दोपहर 11:30 बजे तक कुल सीजनल वर्षा 578.2 मिलीमीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। Weather Update

जिलों में बाढ़ का अनुमान
अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी मध्यप्रदेश के कुछ जिलों (गुना, रायसेन, पश्चिमी सागर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, दक्षिण—पूर्व खंडवा, छिंदवाड़ा) में हल्की से मध्यम बाढ़ की संभावना है। Weather Update

स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा PM मोदी का जन्मोत्सव Psychology के अनुसार ये संकेत बताते है सामने वाला आपके प्यार में है या नहीं 23 सितंबर को बुध का कन्या राशि में गोचर कैसे बढ़ाएं अपनी Value 5 habits of successful people that can make you rich