Parliament: करीब 1200 करोड़ की लागत से बनीं नई संसद की छत बारिश के बाद टपकने लगी, नए संसद भवन की यह पहली बारिश है जिसे वह झेल नहीं पा रही है। बारिश टपकने का यह वीडियो कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने शेयर किया है। नई संसद (Parliament) की इमारत का उद्घाटन 28 मई 2023 को हुआ था। और अब के पहली ही बारिश् में इसकी छत का टपकना कई सवालिया निशान खड़े कर रहा है।
सोशल मीडिया पर टपकती संसद की छत को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। वीडियो भी जमकर शेयर किया जा रहा है। Parliament
कांग्रेस सांसद ने पोस्ट करते हुए लिखा— बाहर पेपर लीक हो गया, अंदर पानी का रिसाव। राष्ट्रपति द्वारा उपयोग की जाने वाली संसद लॉबी में हाल ही में पानी का रिसाव, पूरा होने के ठीक एक साल बाद, नए भवन में तत्काल मौसम लचीलेपन के मुद्दों को उजागर करता है। इस मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव ला रहे हैं। उन्होंने हैश टैग के साथ आगे पार्लियामेंट भी लिखा। Parliament
आपको बता दें कि संसद में पक्ष—विपक्ष के नेता ही नहीं बल्कि देश के सांसद, प्रेसीडेंट, प्रधानमंत्री सहित दुनियाभर के राजनायिकों का भी आना होता है। संसद भवन भारत की एकता और सम्प्रभुता को स्पष्टत: प्रकट करती है। जिसके बाद अब ये कहा जा रहा है कि इस तरह बाल्टी लगाकर पानी रोकने से भ्रष्टाचार के निशान नहीं मिटाए जा सकेंगे। वीडियो शेयर होने के बाद से ही लगातार वायरल हो रहा है। Parliament