December 23, 2024

Weather Forecast: देश के इन हिस्सों में होगी भारी बारिश, अगले 3 तीन दिनों का अलर्ट जारी

Weather Forecast

Weather Forecast: देश में जगह—जगह बारिश अपना असर दिखा रही है। कई जगह बाढ़ के हालात हैं तो कई स्थानों पर इतना अधिक पानी भर गया है कि आना—जाना मुश्किल है। दिल्ली में हालात बुरे हैं वहीं वायनाड, हिमाचल, उत्तराखण्ड में बारिश जोरों पर है अपना असर लगातार दिखा रही है। बारिश की वजह से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है। वहीं मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। Weather Forecast

राजस्थान तक फैला ट्रफ
पूर्वी भारत में एलपीएस का फॉर्मेशन बना हुआ है, जिससे पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, झारखंड और बिहार में फिलहाल बारिश हो रही है। एलपीएस से एक ट्रफ रेखा मध्य प्रदेश से होते हुए उत्तरी राजस्थान तक फैली हुई है। इस ट्रफ के दक्षिणी क्षेत्रों में भारी बारिश जारी रहेगी।

निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से 02 अगस्त को उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। 02 और 03 को मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश को बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

03 एवं 04 को पश्चिमी मध्य प्रदेश, 03 तारीख को गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा, पूर्वी राजस्थान 04 अगस्त को अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में मानसून सक्रिय होने की संभावना है। Weather Forecast

भूस्खलन से हुईं मौतें
वायनाड भूस्खलन में शुक्रवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 319 हो गई है। बताया जा रहा है कि 220 लोग अभी भी लापता हैं। केरल की अब तक की सबसे भीषण प्राकृतिक आपदा के चौथे दिन भी बचाव अभियान जारी रहा। विभिन्न बलों के अलावा स्थानीय लोगों से ली गई एक हजार से अधिक सदस्यीय बचाव टीम को नौ समूहों में बांटा गया है, जो लोगों की मदद करने और लापता लोगों की तलाश के लिए प्रयास कर रही है। Weather Forecast

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत