Rewa Airport : रीवा में बारिश के चलते बन रहे एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल का एक हिस्सा गिर गया. एयरपोर्ट के टूटे हुए हिस्से का सुधार कार्य किया जा रहा है. कलेक्टर ने कहा कि मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी जांच करेगी
रीवा शहर को हवाई पट्टी की जगह भव्य एयरपोर्ट की सौगात मिली है. नवीन एयरपोर्ट का अगस्त माह में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों वर्चुअली लोकार्पण किया जाएगा, लेकिन एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम से पहले ही एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल का एक बड़ा हिस्सा गिर गया. शुक्रवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो सामने आया है. जिसमे एयरपोर्ट के बाउंड्री वॉल के टूटे हुए हिस्से पर सुधार कार्य किया जा रहा है. वीडियो में कर्मचारी टीन का शेड लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामले पर एयरपोर्ट में पदस्थ सीनियर मैनेजर का कहना है की ‘बारिश का पानी गांव से बहकर आया था. जिसके कारण दीवार पर क्रेक आया था. सुरक्षा की दृष्टि से उसे तोड़कर उतने ही हिस्से में नई दीवार बनाई जा रही है.’ Rewa Airport
लोहे की टीन लगाकार टूटी दीवार ढकने की कोशिश
नवीन एयर पोर्ट की टूटी दीवार
शुक्रवार को एयरपोर्ट की ढही दीवार को लोहे की टीन के ढकने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ है. घटना से हड़कंप मचा हुआ है. विपक्षी नेता अब एयरपोर्ट में हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर कई तरह के सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं. बताया जा रहा है की बीते रात हुई रिमझिम बारिश के कारण एयरपोर्ट की दीवार का बड़ा हिस्सा गिरा था. Rewa Airport
कांग्रेस नेता ने लगाए आरोप
कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह मंगू ने आरोप लगाते हुए कहा की ‘मध्य प्रदेश का भ्रष्ट्राचार चरम पर है. उसमें रीवा अव्वल है. डंफर घोटाला, नर्सिंग घोटाला हर जगह घोटाला ही घोटाला है. हाइवे के अंदर गड्ढे हो रीवा का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सीलिंग गिरने का मामला हो या रानी तालाब की बाउंड्री वॉल ढहने का मामला हो या एयर पोर्ट की घटना हो, भारतीय जनता पार्टी का भ्रष्ट्राचार हर जगह दिखाई दे रहा है. अगस्त महीने में ही नवीन एयर पोर्ट का लोकार्पण होना है. अगर कोई बड़ा हादसा होता तो, इसका जिम्मेदार कौन होता. कांग्रेस नेता ने कहा की घटना की उच्च स्तरीय जांच हो.’Rewa Airport
कलेक्ट प्रतिभा पाल ने कहा एयरपोर्ट अथॉरिटी करेगी जांच
वहीं घटना को लेकर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा की ‘एयरपोर्ट एथॉरिटी द्वारा जांच की जा रही होगी. यह विषय अभी हमारे संज्ञान में नहीं आया है. इसका क्या कारण है, इसके बारे में पता लगाया जाएगा. एयरपोर्ट एथॉरिटी इसकी जांच जरुर करेगी और दीवार में फिर सुधार कार्य करने की तैयारी की जाएगी. Rewa Airport ‘
बारिश के पानी से क्रेक हुई दीवार
मामले पर रीवा एयरपोर्ट में पदस्थ सीनियर मैनेजर नवनीत चौधरी ने फोन पर बातचीत करते हुए बताया कि ‘बारिश का पानी गांव से बहकर बाउंड्री वॉल तक आया था. पानी के तेज बहाव की वजह से दीवार में क्रेक आया था. उसे तोड़कर दोबारा निमार्ण कार्य करवाया जा रहा है. वर्तमान में पीएम श्री योजना के तहत एयर क्राफ्ट एयरपोर्ट में लैंडिंग करते और टेक ऑफ भी करते हैं. टीन शेड लगाने के पीछे के वजह यह की कोई आवारा जानवर एयर पार्ट में प्रवेश न कर जाए. बाउंड्री वॉल का सुधार कार्य चल रहा है, जल्द ही उसे ठीक कर दिया जाएगा.’Rewa Airport