Bhopal : भोपाल प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को आयोजित होने वाले सुंदरकांड पारिवारिक मंडल द्वारा एक शाम छींद वाले दादा जी के नाम संगीतमय सुन्दरकाण्ड श्रृंखला के संगीतमय सुंदरकांड का 14 वा पाठ 10 अगस्त 2024 को श्री परशुराम मंदिर शिवाजी नगर भोपाल के हॉल में समय शाम 6 से 8.30 के मध्य आयोजित किया गया । Bhopal :
पाठ के पश्चात् से जिन भी धर्म प्रेमी बंधुओ का संपूर्ण माह अगस्त में जन्मदिन, या वैवाहिक वर्षगांठ पर सुंदरकांड पारिवारिक मंडल ने उनको सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त किया विगत 13 पाठों में 481 भक्तो को सम्मानित कर चुके हैं ।Bhopal
Bhopal : श्री सुंदरकांड पारिवारिक मंडल द्वारा शनिवार को संगीतमय सुन्दरकाण्ड का हुआ आयोजन
- by ICJ24
- August 11, 2024
- Less than a minute