December 22, 2024

Election : सबका लड़ने का अधिकार है : विनेश फोगाट

vinesh phogat

Election : जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) चुनाव कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में हवन में शामिल हुईं। इस दौरान पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कहा, बड़ों के बिना, परमात्मा के बिना हम कुछ नहीं कर पाए तब भी उन्होंने जिताया था अब भी वहीं लोग जीताएंगे। इनके बिना हम कुछ नहीं है। जो मेहनत करेगा ये लोग उन्हें आशीर्वाद देंगे। जिस उम्मीद से वे (महिलाएं) मुझे देख रही हैं मैं उन्हें आश्वस्त करती हूं कि मैं आपके लिए सबसे पहले खड़ी रहूंगी। कई बार जिंदगी में ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि न चाहते हुए भी आपको कई ऐसे काम करने पड़ते हैं, मैंने अपने बड़ों के आशीर्वाद से फैसला लिया है।

विनेश फोगाट ने कहा, “हम मेहनत कर रहे हैं, सबका लड़ने का अधिकार है। हमें अपनी ईमानदारी और सच्चाई पर विश्वास है कि लोग हमारा साथ देंगे। मैं लोगों के बीच में हूं, मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि लड़कियां मुझे प्रेरणास्रोत मान रही हैं। आज मैं कॉलेज की लड़कियों से मिली बहुत सी चीजें हैं जो हमें करनी हैं। हम सभी को भरोसा दिलाते हैं कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो उन्हें वह सब नहीं सहने दिया जाएगा जो हमें सहना पड़ा।”

क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ