September 21, 2024

Andhra Pradesh : तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिले जानवरों की चर्बी और मछली तेल के प्रमाण

Andhra Pradesh

लाखों श्रद्धालुओ की अस्था के साथ खिलवाड़

Andhra Pradesh : आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद को लेकर एक एक चौकाने वाला मामला सामने आया है…जी हां , तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी और मछली कतेल मिलने के प्रमाण मिले है । आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को दावा किया कि पिछली सरकार में तिरुपति मंदिर में मिलने वाले प्रसाद में घी की जगह जानवरों की चर्वी और मछली के तेल का इस्तेमाल किया जा रहा था. यह लाखों श्रद्धालुओ की अस्था के साथ खिलवाड़ है।एक तरह का धोखा है।Andhra Pradesh

घी की जगह मिलाया जा रहा था मछली का तेल

तिरुपति मंदिर में जांच के द्वारा पता चला है की इस मंंदिर लड्डू में धी की जगह मछली का तेल साथ ही कभी-कभी डालडा मिलाया जा रहा था ।और जानवरों की चर्बी मिलने के प्रमाण भी मिले है ।इससे सियासत पूरी तरह गरमा गई है। Andhra Pradesh

श्राद्ध कर्म में कुश का महत्व पितृ पक्ष में कुछ ऐसे शुभ और अशुभ संकेत विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा से जुड़ी खास बातें स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा PM मोदी का जन्मोत्सव Psychology के अनुसार ये संकेत बताते है सामने वाला आपके प्यार में है या नहीं