फ्रांस:फेमस जादूगर जेवियर मॉर्टिमर ने छीन ली बॉडीबिल्डर की सारी शक्ति

नई दिल्ली।सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर हर कोई हैरान है इस वीडियों में फ्रांस के फेमस जादूगर एक जिम के अंदर जाते हैं। और उसके बाद वो जो करते हैं उसे देख सब दंग रह जाते हैं।
फ्रांस के एक बहुत ही फेमस जादूगर जेवियर मॉर्टिमर अपने अनोखे जादू के लिए सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है।इस बार तो उनकी एक वीडियो ने पूरे सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि वो एक जिम में जाते हैं जहां वो एक बॉडीबिल्डर को उन्हें उठाने का चैलेंज देते हैं। बॉडीबिल्डर यह चैलेंज को Accept कर लेता है।कि इसमें कौन सी बड़ी बात है।और बॉडीबिल्डर जादूगर जेवियर को उठाने आगे बढ़ता है।और उन्हें उठा लेता है। लेकिन इसके बाद होता है खेल शुरू,
जब बॉडीबिल्डर जादूगर को दूसरी बार उठाने जाता है तो जादूगर उनकी पूरी शक्ति को उससे छीन कर गिलास में डाल देते हैं। जिसके बाद बॉडीबिल्डर जादूगर को फिर उठाने की कोशिश करता है लेकिन उन्हें उठा नहीं पाता।वह कम से कम 2-3 बार प्रयास करता है लेकिन जादूगर को उठाने में सफल नहीं हो पाता।इस वीडियो को देख लोग अलग -अगल प्रतिक्रिया दे रहे हैं।