December 22, 2024

Team India 18 Series Wins At Home : भारतीय टीम 11 सालों से विजय रथ पर सवार

Team India 18 Series Wins At Home

Team India 18 Series Wins At Home : भारत ने कानपुर टेस्ट मैच को जीत ल‍िया है. बांग्लादेश ने अंत‍िम दिन भारतीय टीम को जीत के ल‍िए 95 रनों का टारगेट दिया था. ज‍िसे भारत ने महज 3 विकेट के नुकसान पर हास‍िल किया. वहीं टीम इंड‍िया ने बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट में रौंदकर घर में अपना जलवा बरकरार रखा.

भारत का घरेलू जमीन पर रिकॉर्ड शानदार रहा है. साल 2012 से घर में टीम इंड‍िया ने धांसू खेल द‍िखाया है. तब से भारत अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज में नहीं हारा. यानी नवंबर 2012 से भारत लगातार 18 घरेलू टेस्ट सीरीज में अपराजित है. भारत ने बांग्लादेश को रौंदकर अपनी 18वीं घरेलू टेस्ट सीरीज जीत हास‍िल की.Team India 18 Series Wins At Home

भारत ऐसी पहली टीम है जिसने अपने घर पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती. अब उसके पास अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करने का मौका है. इस मामले में दूसरे नंबर पर कंगारू टीम है जिसने घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती थी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया घर में दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम है. उसने पहली सीरीज नवंबर 1994 से नवंबर 2000 तक जीती. जबकि दूसरी सीरीज जुलाई 2004 से नवंबर 2008 के बीच जीती थी.Team India 18 Series Wins At Home

क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ