October 16, 2024

Andhra Pradesh:महात्मा गांधी के मंदिर का हुआ उद्घाटन, बनवाने वाले बोले- “हम बापू के सिद्धांतों से प्रेरित”

Andhra Pradesh

Andhra Pradesh : आंध्र प्रदेश के नरसरावपेट में महात्मा गांधी मंदिर का उद्घाटन किया गया है. आंध्र में बनने वाला ये दूसरा गांधी मंदिर है. इस मंदिर का निर्माण कराने वालों का कहना है कि वह गांधी के सिद्धांतो और दर्शन से प्रेरित है और इसी वजह से उन्होंने मंदिर का निर्माण कराया है.Andhra Pradesh

इस मंदिर के उद्घाटन समारोह में लोकल डेलिगेसन, राजनेता और गांधीवादी स्कॉलर (Gandhian scholars) के लोगों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में आधुनिक समय में गांधी की प्रासंगिकता और भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया. मंदिर के संस्थापक श्रीपाल रेड्डी और भूपाल रेड्डी ने युवा पीढ़ी के बीच गांधी के मूल्यों और आदर्शों को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की.Andhra Pradesh

जानें, शरद पूर्णिमा पर घर की छत पर खीर रखने का रहस्य A. P. J. Abdul Kalam के जन्मदिवस पर जानें,उसके जीवन की विशेष बाते जानें, क्यों भाईजान की जान का दुश्मन बना है लॉरेंस विश्नोई जानें, मूलांक 9 के जातकों का स्वभाव दशहरे के दिन नीलकंठ पक्षी का दर्शन माना जाता है शुभ