October 16, 2024

Unsolved mysteries : तीन ऐसे रहस्य जिन्हें आज तक वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए

Unsolved mysteries

ये दुनिया रहस्यों से भरी पड़ी है। यहां कई अनसुलझें रहस्य है। जिन्हें हम मानव जाति सुलझाने में लगे है । कई बार तो ये रहस्य बड़ी आसानी से सुलझ जाते है। पर कई बार ये रहस्य इतने गहरे होते है जिनका पता लगाते -लगाते सालों गुजर जाते है, लेकिन उन रहस्यों से पर्दा नहीं उठा पाता। जी हां, आज हम आपको अपने इस लेख के द्वारा ऐसे ही रहस्यों के बारें में बताने जा रहे हैं ।जिन्हें वैज्ञानिक आज तक नहीं सुलझा पाए।

डेजा वू (Deja Vu)
डेजा वू का अनुभव तो हम सभी अपने जीवन काल में कभी न कभी तो करते ही है। अब आप सोच रहे होंगे की ये डेजा वू होता क्या है। तो जब आप कोई काम कर रहे होत है, या कोई जगह घूमने जाते है। यह किसी व्यक्ति से मिलते है तो आपको लगता है कि यह मेरे साथ पहले भी हो चुका है। इसे ही डेजा वू कहते है।वैसे तो वैज्ञानिकों के पास इसका कोई खास उत्तर नहीं है लेकिन लोगों का कहना है कि यह हमारें पूर्व जन्म की यादें आती है।Unsolved mysteries

बरमूडा ट्रायंगल
आपको बरमूडा ट्रायंगल के बारें में तो पता होगा ही इसका रहस्य कई सालों से अभी तक अनसुलझा है। बरमूडा ट्रायंगल, उत्तरी अटलांटिक महासागर के पश्चिमी हिस्से में स्थित है. कहा जाता है कि इस क्षेत्र में कई जहाज़ और विमान रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गए हैं. जिनका आज कोई पता नहीं लगा पाया है।इस ट्रायंगल को शैतान का त्रिभुज भी कहा जाता है।Unsolved mysteries

Kentucky में हुई थी मीट की बारिश
हमनें अक्सर पानी की बारिश होते हुए देखी है लेकिन आपको ये बात बहुत ही हैरान कर देगी की1876 में बाथ कंट्री के रंकिन में अचानक मीट की बारिश होने लगी थी। इस बारिश को देखकर हर कई डर गया था । किसी को कुछ समझ ही नहीं आ रहा था की ये कैसे हुआ और आज तक उस रहस्यमय बारिश के पीछे से पर्दा नहीं उठ पाया है। वहीं, साइंटिफिक एसोसिएशन ने जब इन टुकड़ों की जांच की तो उनका कहना था कि ये टुकड़े घोड़े या किसी नवजात के हैं।Unsolved mysteries

Unsolved mysteries

Photo source :AI

जानें, शरद पूर्णिमा पर घर की छत पर खीर रखने का रहस्य A. P. J. Abdul Kalam के जन्मदिवस पर जानें,उसके जीवन की विशेष बाते जानें, क्यों भाईजान की जान का दुश्मन बना है लॉरेंस विश्नोई जानें, मूलांक 9 के जातकों का स्वभाव दशहरे के दिन नीलकंठ पक्षी का दर्शन माना जाता है शुभ