Ravan Dahan 2024: विजयादशमी देशभर में खूब धूमधाम से मानाई जाती है।हर जगह बुराई पर अछाई की जीत के लिए उत्सव मनाया जाता है इस जिन सब लोग जगह – जगह रावण दहन करते है। लेकिन क्या आपको पता है ,भारत में कुछ ऐसी जगहें है जहां रावण का पुतला नहीं जलाया जाता बल्कि रावण की पूजा अर्चना की जाती है।जी हां आज हम आपको अपने इस लेख में उन जगहों और ऐसा क्यों किया जाता है इसके पीछे का कारण बताने जा रहें है।Ravana Dahan2024
मंदसौर
मंदसौर के बारें में कहा जाता है कि मंदसौर मंदोदारी का मायका है ।और मंदोदारी रावण की पत्नी थी इस कारण से रावण मंदसौर का दामाद हुआ और भारत की संस्कृति में दामादो का सम्मान किया जाता है। और दामाद की मृत्यु पर खुशी नहीं मनाई जाती । इस लिए ये लोग रावण दहन नही करते है ब्लकि दशहरा के लिए रावण की पूजा करते है।Ravan Dahan2024
गोंड जनजाति
मध्यप्रदेश के गोंड जनजाति वाले लोगों अपने आपको रावण का वंशज मानते हैं ।साथ ही वो मानते है कि रावण एक वीर योद्धा था और उनका पूर्वज था इस लिए ये लोग इस दिन को शोक करते है।Rvana Dahan2024
मलवेल्ली, कर्नाटक
यहा के लोग रावण को ज्ञानी और शिव का बड़ा भक्त मानते हैं। ये रावण का बहुत ही सम्मान करते है ये कहते है की रावण एक योद्धा था और उसको जलाना उसका अपमान है । इस लिए रावण दहन नहीं करते है।Ravan Dahan2024