Govardhan pooja 2024 : दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा भी की जाती है.इसके पीछे पौराणिक मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण की लोगों के प्रति बढ़ती लोकप्रियता और भक्ति को देखते हुए इंद्रदेव नाराज हो गए थे और.उन्होंने बारिश से कोहराम मचा दिया था. हर तरफ बाढ़ का सैलाब था, इससे लोगों को बचाने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपने हाथ की छोटी उंगली से उठा लिया था.जिसके नीचे उनकी सभी गायें और लोग सुरक्षित बच गए थे.
इस तरह इंद्र का घमंड चकनाचूर हो गया था. तब भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को प्रतिवर्ष इसी दिन पूजा का वरदान दिया.तब से परंपरा अनुसार इस दिन घर के आंगन में गाय के गोबर से पर्वत बनाकर उसमें पेड़-पौधे और अनाज लगाकर पूजा की जाती है। Govardhan Pooja 2024