November 22, 2024

by-election 2024 : EC ने बदली उपचुनाव की तारीख

by-election 2024

by-election 2024 : चुनाव आयोग ने 14 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया है…इनमें से 9 विधानसभा सीट यूपी, चार सीट पंजाब की और एक सीट केरल की है…चुनाव आयोग के अनुसार इन 14 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को मतदान होगा…हालांकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को ही की जाएगी…बता दें कि इससे पहले इन विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना था।by-election 2024

निर्वाचन आयोग के अनुसार उनको बीजेपी, कांग्रेस समेत राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए…क्योंकि उस दिन धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम हैं…जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने दिक्कतें आ सकती हैं और उसका असर मतदान प्रतिशत भी पड़ेगा।

निर्वाचन आयोग के अनुसार जिन विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है…उनमें केरल की पलक्कड़, पंजाब की बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला विधानसभा सीट है…इसके अलावा यूपी की 9 सीटों पर भी 20 नवंबर को मतदान होगा…जिसमें गाजियाबाद, फूलपुर, खैर, कटेहरी, करहल, मीरापुर, मझवां, सीसामऊ और कुंदर की सीट शामिल है।

चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा कि बीते महीने 15 अक्टूबर को 15 राज्यों के 48 विधानसभा क्षेत्रों और 2 संसदीय क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई थी…विभिन्न मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों (भाजपा, कांग्रेस, बसपा, रालोद) समेत कुछ सामाजिक संगठनों ने 13 नवंबर को उपचुनाव वाले कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तारीख बदलने के लिए आयोग को आवेदन भेजा था…इसमें कहा गया था क‍ि उस दिन बड़े पैमाने पर सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम होने से बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती है…जिससे मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है…आयोग ने इन पर विचार करते हुए कुछ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख बदलने का निर्णय लिया है।by-election 2024

विधानसभा चुनाव की ज्यादा से ज्यादा अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे

Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा? दिल्ली में प्रदूषण से बचने के लिए करें ये उपाय भारत की 10 अनोखी जगहें ,जिनके रहस्य विज्ञान भी नहीं समझ पाया ट्रंप की जीत का भारत पर क्या होगा असर?