Tarun Mansukhani : हाउसफुल 5 के निर्देशक ने अपने तलाक और 10 साल तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने को लेकर किए बड़े खुलासे

मुबंई।हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर “सुपर डुपर” हिट रही। इसी दौरान फिल्म के निर्देशक डायरेक्टर तरूण मनसुखानी ने 10 साल तक सिनेमा से अलग रहने के बारे में चर्चा की।उन्होंने इसके पीछे का कारण उनकी व्यक्तिगत जीवन में चल रही उथल -पुथल को बताया।
दूर के ढोल सुहाने होते हैं यह कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी फिल्मी जगत भी कुछ ऐसा ही है। दूर से देखने पर यह चका चौंध बड़ी अच्छी लगती है लेकिन पर्दे के पीछे का सच कड़वा और भयानक होता है। अपनी हिट फिल्मों के लिए पहचाने जानें वाले तरूण मनसुखानी ने अपने करियर के सबसे कठिन दौर को लेकर चर्चा की।
उन्होंने अपने जीवन के उन 10 सालों को लेकर कहा, लाइफ में बहुत कुछ हुआ मेरा तलाक हुआ जो मेरे लिए सुखत नहीं था। यह मेरे लिए बहुत महंगा पड़ा। और जीवन ने जब करवट ली। उस समय मैं फिल्म बनाने की मेंटल स्थिति में नहीं था। मैं कर्जे में डूब गया था.मुझे इसे सुधारने की जरूरत थी मैं केवल पैसे अर्न करने के लिए मूवी नहीं बनाना चाहता था, अगर ऐसे मूवी बनाता तो वो काम में भी दिखता।तरुण ने 2014 में अपनी पत्नी करुणा से तलाक ले लिया था। सूत्रों के अनुसार 2011 में उनका रिश्ता खराब होने लगा था।