MP Weather Update : एमपी के कई संभागों में भारी बारिश की आशंका
इंदौर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई और सभी संभागों के जिलों में मौसम पूरी तरह ठंडा रहेगा।

भोपाल।कल से लेकर आज तक भोपाल सहित एमपी के कई जिलों में मौसम ठंडा हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के भोपाल, रीवा, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में कहीं – कहीं तेज बारिश की संभावना है। साथ ही, उज्जैन , ग्वालियर, चंबल, शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर भी बारिश होने तेज हवाए चलने की आशंका है।
एमपी में किन संभागों में कितना गिरा तापमान
पिछले 24 घंटी में ग्वालियर संभाग के जिलों में कल की तुलना में आज तापमान 2.9°C तक गिरा है। वहीं अन्य संभागों के जिलों के तापमानों में कोई अधिक परिवर्तन देखने को नहीं मिला।वही उज्जैन संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से 5.2°C तक कम रहा।भोपाल, ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य से 3.7°C से 3.8°C तक काफी कम रहा। इंदौर, रीवा संभागों के जिलों में सामान्य से 2.0°C से 2.4°C तक कम रहा बाकी और संभागों के जिलों में सामान्य तापमान रहा।
सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर
अगर हम सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर के बारे में बात करें तो उसमें पचमढ़ी (नर्मदापुरम) 17.2 डिग्री तापमान दर्ज किया।नरसिंहपुर में19.2 और खंडवा में 20.0 खरगौन में21.4 अमरकंटक (अनूपपुर)23.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।
सबसे अधिक तापमान वाले शहर
वहीं अगर सबसे तापमान वाले शहरों की बात करें तो, टीकमगढ़ में 38.5 और खजुराहो छतरपुर में 38.4 साथ दमोह में 37.5 जबलपुर 37.4 नर्मदा मौसम विभाग पुरम36.9 तामपान है।
मौसम विभाग की चेतावनी
आने वाले 5 दिनों में मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी दी है मौसम विभाग के अनुसार एमपी में तेज बारिश तूफान और हवाएं चलने की आशंका है।