MP Bhopal : ज्योतिष ज्ञान गोष्ठी ग्रुप के तत्वाधान में छटवी गोष्ठी कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन

भोपाल। 21 जून को भोपाल में ग्राउंड फ्लोर, छप्पन भोग के सामने, मालवीय नगर, में ज्योतिष ज्ञान गोष्ठी ग्रुप के तत्वाधान अध्यात्म एवं ज्योतिष विधा में कार्यरत ज्योतिष विद्वान एवं दैवज्ञ द्वारा छटवी गोष्ठी कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।इस कार्यक्रम के संयोजक आदरणीय प्रतीश सक्सेना जी रत्नवाला ,आयोजक आचार्य रजनीनंदा निखिल (ज्योतिषाचार्य बगलामुखी साधक) और डॉ शैलजा (Ph. D. in astrology) शामिल होंगे साथ ही इसमें विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग,करने अतीष कुमार भी उपस्थित रहेंगे।
ज्योतिष ज्ञान गोष्ठी विशेष विषय
1- पितृ दोष, कालसर्प योग , उसके कारण, उपाय.
2- कुंडली में मंगल दोष से विवाह एवं जीवन में से होने वाले प्रभाव और उपाय.
कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य
इस छठवीं कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य है, की बात करें तो इस कार्यशाला का पहला मुख्य उदेश्य ज्योतिष शास्त्र के प्रति समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करना। और दूसरे मुख्य उदेश्य जन सामान्य को ज्योतिष की उपयोगिता, महत्ता और ज्ञान से प्रेरित करना ।
यह कार्यक्रम ज्योतिष विधा को बढ़ावा देने और समाज में इसके प्रति जागरूकता लाने हेतु आयोजित है इस कार्यशाला में अधिक से अधिक विद्वान उपस्थित हो।