मध्यप्रदेश

MP : अपनी परवाह न करते हुए कोरोना काल में रक्तदान से लेकर कई योगदान देने वाले स्वयं सेवकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

कोरोना महामारी के समय जिन स्वयं सेवकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था उन स्वयंसेवकों को मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जाएगा।

जबलपुर।जिन स्वयं सेवकों ने कोरोना काल में अपनी परवाह न करते हुए लोगों की मदद की रक्तदान दिया स्वच्छता का ध्यान रखा ऐसे महान स्वयंसेवकों के लिए बहुत बड़ी खुश खबरी है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा 2020-21 व 2021 -22 में स्वयं सेवकों ने जो अपना योगदान दिया उन लोगों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। इस खबर को सुनते ही स्वयंसेवकों के अंदर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

इस दौरान रानी दुर्गावती विश्वविघायल के कुलपति प्रो. राजेश कुमार वर्मा साथ ही कुलसचिव डॉ. आरएस बघेल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. विवेक मिश्र, कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. शोभाराम मेहरा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवांशु गौतम आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की।

कौन -कौन किया जाएगा सम्मानित
मध्यप्रदेश शासन द्वारा 2020-21 व 2021 -22 जिन लोगों ने कोरोना काल में अपना योगदान दिया था उनके नाम

जिला संगठक स्तर पुरस्कार डॉ. आनंद सिंह राणा, जिला संगठक, श्री जानकीरमण कॉलेज को दिया किया जाएगा। और वहीं बात करें, कार्यक्रम अधिकारी स्तर पुरस्कार की तो वह डॉ. पंकज मिश्रा कार्यक्रम अधिकारी, शा. स्वशासी आयुर्वेद महा. जबलपुर व डॉ. चंद्रकांत नाचनकर, कार्यक्रम अधिकारी, शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना, रादुविवि को प्रदान किया जाएगा। साथ ही, स्वयंसेवक स्तर पुरस्कार सुयश श्रीवास्तव, मुक्त इकाई, रानी दुर्गावती विवि जबलपुर, कु. कनक सोनी शा. तिलक महा. कटनी, रानी दुर्गावती विवि, बलराम उइके, शा. पीजी महा. छिन्दवाड़ा को सम्मानित किया जाएगा।

2021-22

कार्यक्रम अधिकारी पुरस्कार – वहीं डॉ. रश्मि नागवंशी, कार्यक्रम अधिकारी, शा. महा. जुन्नारदेव, रादुविवि, बी. एल. इनवाती, कार्यक्रम अधिकारी, शासकीय महा. बरघाट को भी सम्मान दिया जाएगा।

स्वयंसेवक पुरस्कार – अंकित लखेरा, विवि शिक्षण विभाग को दिया जाएगा। जब से राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है सभी स्वयंसेवी बहुत ही खुश दिखाई दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button