Smell Of Clothes In Rain : इन आसान नुस्खों को अपनाकर बारिश में कपड़ो से दूर भगाएं सीलन की खूशबू

भोपाल।अक्सर बारिश के मौसम में कपड़ो में सूखने के बाद भी अजीब सी सीलन की बद्दू आती है। और कई बार परफ्यूम लगाने पर भी यह सीलन की बद्बू नहीं जाती ऐसे में अगर ऐसे कपड़े हम कई बाहर पहन कर जाते हैं तो हमें शर्मिंदगी महसूस होती है। तो आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खों बताने जा रहे है। जो बारिश के मौसम में कपड़ो में आने वाली सीलन से बचाने में मदद करेंगे।
विनेगर और बेकिंग सोडा
अगर आप भी बारिश में कपड़ो में आने वाली सीलन की बट्बू से परेशान है तो कपड़े धोते समय उसमें सफेद सिरका (white vinegar) बेकिंग सोडा डालें। यह दोनों चीजें डिओडोराइज़र की तरह काम करती है साथ ही बारिश में कपड़ो में आने वाली सीलन से छुटकारा मिलता है।
डिटॉल
कपड़े धोते समय आप जिस पानी से कपड़े वॉश करते हैं उस पानी में डिटॉल मिलाए और कपड़ो को वॉश करे इस से बैक्टेरिया मर जाते है और कपड़ो़ में सीलन की बद्बू नहीं आती ।
कपड़ो को करें प्रेस
कपड़ो को धुलने के बाद हल्का परफ्यूम छिड़क कर प्रेस कर लें। इससे कपड़ो में अगर बद्बू आती है तो वह अच्छी तरह प्रेस करने पर सुख जाते हैं और बद्बू भी नहीं आती ।
बालकनी में सुखाएं कपड़े
कपड़ो को बारिश के मौसम में बालकनी जहां हवा कपड़ो को अच्छे से लगे । साथ ही बाद में पंखे की हवा में भी थोड़ी देर सुखा सकती है इसके बाद प्रेस कर लें। कपड़ो में सीलन की बद्बू नहीं आएगी।
खुशबूदार फैब्रिक कंडीशनर
बारिश में क्या हर मौसम में अगर आप अपने कपड़ो में से एक अच्छी सुगंध चाहते हैं तो हमेशा कपड़े धोते समय एक खूशबूदार फैब्रिक कंडीशनर का यूज करें ।