फीचर्स
अलवर में निकली आनोखी अंतिम शव यात्रा, शमिल हुए हाथी,ऊंट,घोडे़
अलवर शहर में एक बुजुर्ग की अनोखी अद्भुत अंतिम यात्रा देखने को मिली। जिसमें में हाथी घोड़े और ऊंट हुए शामिल हुए।

19 तारीख बुधवार को अलवर शहर में एक आनोखी अंतिम यात्रा चर्चा का विषय बनी हुई है।सोशल मीडिया पर भी यह अंतिम यात्रा वायरल हो रही है। लोहोरों के पंच की यात्रा देखने के लिए लोग अपनी छतों पर चढ़े हुए थे।इस यात्रा में 3 राज्यों के 4जिलों से आए प्रबुद्धजन शामिल हुए।
अंतिम यात्रा में हाथी,ऊंट,घोड़े हुए शामिल
अलवर की यह एक ऐसी आनोखी अंतिम यात्रा थी जिसमें जयपुर से हाथी और घोडे़ ऊंट बुलाए गए थे।जो भी पंच की अंतिम यात्रा देखता वह देखता ही रह गया।पंच के पार्थिव शरीर हो नए कपड़े पहनाए गए। पगड़ी पहनाई गई।चशमा लगाया गया।और अर्थी पर अच्छे से बैठाकर धूम-धाम से उनेक पार्थिक शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। गाजे-बाजे के साथ यह दृश्य दूर से मानो किसी की बारात के जैसा लग रहा था।
