Bangladesh : बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर ममता बनर्जी ने बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना तैनात करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने बांग्लादेश में हो रहे धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की।उन्होंने कहा ,बांग्लादेश में हमारे परिवार हैं ..संपत्तियां है .. और प्रियजन हैं । भारत सरकार इस पर जो भी रुख अपनाएगी ,हम और केंद्र सरकार तथा प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने की अपील करते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा उन्होंने इस्कॉन की कोलकाता इकाई के प्रमुख से बात कर अपनी सहानभूति और समर्थन व्यक्त किया है , तथा इस बात पर जोर दिया कि,यदि बांग्लादेश में भारतीयों पर हमला किया जाता है, तो हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम अपने लोगों को वापिस ला सकते है.. भारत सरकार इस मामले को संयुक्त राष्ट्र के समक्ष उठा सकती है। ताकि एक शांति सेना भेजी जा सके।”