Bhopal News : भोपाल माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की समय सारिणी जारी की गई है जिससे की बच्चे अपनी आगामी परीक्षाओं की तैयारी व्यवस्थित ढंग से कर सकें,वही दूरी तरफ आपको बता दें कि विद्यार्थी को रोजगार देने वाले और बच्चों के पसंदीदा विषयों की अभी पढ़ाई भी जारी नही हो पाई है जबकि अगले महीने ही बच्चों की त्रिमासिक परीक्षा भी शुरू होने वालीं हैं, हम बात कर रहे हैं केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की महत्वाकांक्षी योजना व्यावसायिक शिक्षा की, व्यावसायिक शिक्षा बच्चों का बहुत ही पसंदीदा विषय माना जाता है और ज्यादातर विद्यालयों में बच्चे इन विषयों में अति उत्साह के साथ एडमिशन लेते है वैसा ही इस बार भी हुआ था। लेकिन अब बच्चे अपने विषय के शिक्षक का मुंह तक देखने के लिए तरस गए हैं । Bhopal News
दरासल यह मामला अभी कोर्ट में लंबित है जिसको लेकर व्यावसायिक प्रशिक्षकों की मांग थी कि वह पिछले 8 – 9 वर्षों से प्रशिक्षण कार्य कर रहे है और ज्यादातर व्यवसायिक प्रशिक्षक चयन प्रक्रिया से गुजर कर आए हैं और वह दोबारा चयन प्रक्रिया से नही गुजरना चाहते, तो दूसरे तरफ लोक शिक्षण संचानालय है कि वह उन्हें पुनः चयन प्रक्रिया से गुजारने की जिद पर अड़ा हुआ है ।उन्हें कहीं नही सुना गया तो, उन्होंने कोर्ट का रास्ता चुना।Bhopal News
इससे पहले भी एक बार कोर्ट ने दी थी राहत
आपको बता दें कि कोविड के समय भी लोक शिक्षण संचनालय द्वारा कंपनियों के टेंडर समाप्त कर व्यावसायिक प्रशिक्षकों को बाहर कर दिया गया था, तब कोर्ट ने व्यावसायिक प्रशिक्षकों को न्याय दिया था, अब एक बार पुनः प्रशिक्षक कोर्ट के दरवाजे पर खड़े हैं ।
दूसरी तरफ लोक शिक्षण संचनालय भी पीछे हटने का नाम नही ले रहा है कोर्ट के रोकने के बाद भी संचनालय द्वारा लगातार 2 -3 भर्ती आदेश जारी किए गए जब बाद में कोर्ट की अवमानना का नोटिस जारी हुआ तब संचनालय द्वारा भर्ती प्रक्रिया रोकने हेतु आदेश जारी किया गया।
इस सब के बीच बच्चों की पढाई पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है।
एक तरफ व्यावसायिक प्रशिक्षक अपनी नौकरी बचाने में लगे है तो वहीं दूसरी तरफ लोग शिक्षण संचानालय अपनी मनमानी करने में लगा है Bhopal News