14 मार्च 2024 को आदेश जारी आदेश में जुलाई में प्रथम किस्त भुगतान के दिए गए थे आदेश
Bhopal News: प्रदेश बारिश से तरबतर हो रहा है लेकिन मध्य प्रदेश के 7:50 लाख कर्मचारियों को आर्थिक सूखे का सामना करना पड़ रहा है। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने बताया कि 14 मार्च 2024 को 4% महंगाई भत्ते में वृद्धि के बाद जुलाई 2023 से फरवरी 2024 तक 8 महीने के बड़े हुए महंगाई भत्ते के एरियर की प्रथम किस्त जो जुलाई माह में भुगतान होना था उसका भुगतान कोषालय की साइड न खुलने के वजह से कर्मचारियों को नहीं हो पाया है यह एक गंभीर लापरवाही है इसकी जांच होना चाहिए जो पैसा कर्मचारियों को जिस महीने में भुगतान होना चाहिए उस महीने में भुगतान न होना बड़े दुख का विषय है। Bhopal News
पहले भी कई मौके पर ऐसा हुआ है और इस बार भी ऐसे ही हुआ 8 महीने के एरियर को तीन किस्तों में कर्मचारियों को भुगतान किया जाना था यह राशि कर्मचारियों के खाते में आना थी लेकिन आज जुलाई महीने के अंतिम कार्य दिवस तक कर्मचारियों के खाते में प्रथम किस्त की राशि नहीं आई उक्त भुगतान को लेकर आयुक्त कोष एवं लेखा द्वारा 23 जुलाई 2024 को आदेश जारी कर 14 मार्च 2024 के आदेश का पालन करने आई एफ एम आई एस में टीसीएस के दो सिस्टम मैनेजर राहुल बामने एवं आरती चौरसिया को अधिकृत किया गया था इसके बाद भी कर्मचारियों को जुलाई में जो पैसा एरियर के रूप में मिलना था उसका भुगतान नहीं हुआ। Bhopal News