इतिहास एक हजार साल पुराना
Indore: स्थित इस मंदिर का इतिहास एक हजार साल पुराना है। यहां देवी के नौ स्वरूप विद्यमान हैं, जो स्वयंभू पिंडियां हैं। पहले माता चबूतरे पर विराजित थीं किन्तु इंदौर के महाराजा शिवाजीराव होलकर ने 1760 में इस मंदिर का निर्माण कराया था। श्रद्धालु बिजासन माता को पुत्रदायिनी मानते हैं। नवयुगल माता के दर्शन हेतु इस सिद्धपीठ आते हैं। नवरात्रि के पर्व पर माँ भगवती के दर्शन आपके लिए परम सुखदायी होंगे। Indore