September 16, 2024

Jabalpur Crime News: जुए के फड़ पर छापा, 18 गिरफ्तार, 1 लाख 10 हजार रूपये बरामद

jabalpur crime news

Jabalpur Crime News: पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह को देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना बेलबाग अंतर्गत दंगल मैदान हनुमान मंदिर के सामने ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर संगठित जुआ मन्ना खेल रहे हैं।

एसपी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सोनाक्षी सक्सेना को सूचना की तस्दीक कराते हुये सूचना सही पाये जाने पर योजनाबद्ध तरीके से रेड कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सोनाक्षी सक्सेना द्वारा सूचना की तस्दीक करायी गयी, सूचना सही पाये जाने पर चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीष झारिया, चौकी प्रभारी आनंद नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम, थाना रांझी के उप निरीक्षक शैलेन्द्र के नेतृत्व में थाना बेलबाग एवं पुलिस लाईन के बल के साथ योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गई। Jabalpur Crime News

ये आरोपी रहे शामिल

दंगल मैदान हनुमान मंदिर के सामने कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये की हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलकर अवैध लाभ अर्जित करते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः ललित सोनकर, राहुल सोनकर दोनो निवासी खटीक मोहल्ला, रोहित सोनकर निवासी भवानी चौक सिंधी केम्प बाबा टोला हनुमानताल, मनीष गुप्ता निवासी नरघैया कोतवाली, सूरज कोरी निवासी भानतलैया बेलबाग, शिवम जैन निवासी नर्मदा नर्सरी स्कूल के पास हनुमानताल, कुलदीप गुप्ता निवासी दीनदयाल चौक पेट्रोल पम्प के पास माढ़ोताल, सतीश जैन निवासी पंचशील टाकीज के पीछे मिलौनीगंज पुलिस क्वाटर के पास गोहलपुर, अमित सोनकर ,जॉनी सोनकर दोनो निवासी खटीक मोहल्ला पानी की टंकी के पास भानतलैया बेलबाग, शैलेन्द्र चक्रवर्ती निवासी लकड़गंज टोरिया बेलबाग, शिवा उर्फ पवन सोनकर निवासी आकांक्षा अस्पताल के पीछे, नफीस अंसारी निवासी सिंधी केम्प बड़ी मदार टेकरी हनुमानताल, दिलीप कुमार राय निवासी आमनपुर गंगासागर थाना गढ़ा, अमन सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग, अंकित सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग, अंकेश सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला, पंकज उर्फ रिंकू सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला बताये जुआरियों के पास से ताश के 52 पत्तों की 2 गड्डी, एक मटमैला रंग का रैगजीन कवर तथा नगदी 1 लाख 10 हजार रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के पास धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। Jabalpur Crime News

स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा PM मोदी का जन्मोत्सव Psychology के अनुसार ये संकेत बताते है सामने वाला आपके प्यार में है या नहीं 23 सितंबर को बुध का कन्या राशि में गोचर कैसे बढ़ाएं अपनी Value 5 habits of successful people that can make you rich