September 11, 2024

Kedarnath opening date 2023 : 25 अप्रैल 2023 को खुलेंगे Kedarnath धाम के पट

Kedarnath opening date 2023

Kedarnath opening date: महाशिवरात्री (Maha Shivratri) के अवसर पर उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर पर केदारनाथ (Kedarnath ) जी के पट खोलने की तिथि तय हो गई है। भक्तों के लिये 25 अप्रैल 2023 को सुबर 6 बजकर 20 मिनट पर बाबा केदारनाथ के पट खोल दिये जाएंगे।

Kedarnath opening date 2023

मंदिर समिति के अध्यक्ष अजंद्र अजय ने बताया कि आज सुबह नौ बजे पंचकेदार गद्दीस्‍थल ओंकारेश्वर मंदिर में आचार्य पंचांग गणना के लिए बैठै थे और उन्होंने केदारनाथ के पट खोलने की तारीख को फाइनल कर दिया।

Kedarnath opening date 2023

आपको बता दे कि 23 अप्रैल को पंचमुखी डोली फाटा से रात्रि विश्राम हेतु गौरीकुंड पहुंचेगी। 24 अप्रैल को पंचमुखी डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पहुंचेगी तथा 25 अप्रैल मंगलवार प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे। वहीं बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलगें। जबकि परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया को गंगोत्री- यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते है।

Happy Ganesh Chaturthi 2024 7 behaviors that self-respecting men Glimpse of Mahakal Shahi Sawari 2024 Ujjain 2024 Paris Paralympics आज का राशि फळ