July 27, 2024

New liquor policy in MP,उमा भारती कितनी सहमत?

New liquor policy in MP

New liquor policy in MP, Shivraj cabinet

Madhya Pradesh News, Bhopal: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की कैबिनेट (cabinet) ने देर रात नई शराब नीति New liquor policy in MP की घोषणा की। जिसमें अब शराब दुकानों, अहातों पर बैठकर पीने की व्यवस्था को बंद कर दिया गया है। लोग शराब दुकानों पर आकर शराब खरीद सकेंगे लेकिन वहां बने अहातों में बैठकर शराब नहीं पी सकेंगे और सभी तरह के शॉप बार भी बंद किए जा रहे हैं।

मध्यप्रदेश सरकार का दावा है कि उनकी यह नई शराब नीति New liquor policy of MP शराब पीने को एक तरह से हतोत्साहित ही करती है. लेकिन क्या उमा भारती Uma Bharti मध्यप्रदेश सरकार की इस नई शराब नीति से सहमत होंगी?

क्या जिस शराब बंदी के लिए वे पिछले डेढ़ साल से अपनी ही बीजेपी BJP सरकार पर हमलावर थीं और लगातार आंदोलन चला रही थीं, उनकी की भी सहमति इस नई शराब पॉलिशी को लेकर आएगी? इसके लिए अभी उनके जवाब का इंतजार सभी को है।

Venus Transit In Leo 31 July 2024 बुध का सिंह राशि में गोचर Forecasting Madhya Pradesh’s Weather Until July 20th: What to Expect CM Yogi Adityanath Pays A Visit To Mahakaleshwar Temple iPhone 15 and iPhone 15 Pro Pricing in India