December 7, 2024

MP BREAKING: CM यादव की कैबिनेट का विस्तार 24 दिसंबर को!

CM Mohan Yadav Cabinet

पीाएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठक कर फाइनल हुए नाम

CM Mohan Yadav Cabinet: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की MP Breaking CM Mohan Yadav Cabinet कैबिनेट का विस्तार 24 दिसंबर को हो सकता हैं। सीमए डॉ यादव ने आज सुबह पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की है। वहीं बीती रात बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और गृहमंत्री अमित शाह के हुई बड़ी बैठक में मंत्रीमंडल के नामों पर चर्चा की गई।

सुत्रों की माने तो बीती रात हुई बैठक में गोविंद राजपूत, प्रद्वुम्न सिंह तोमर , तुलसी सिलावट, विश्वास सारंग, रमेश मेंदोला, इंदर सिंह परमार, निर्मला भूरिया, मंजू दादू, एंदल सिंह कंषाना, अंबरीष शर्मा गुड्डू, बृजेंद्र यादव, दिव्यराज सिंह, कुंवर टेकाम, संपतिया उईके, ओमप्रकाश ध्रुवे, रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री, कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, विजय शाह, ललिता यादव, प्रदीप लारिया, बृजेंद्र प्रताप सिंह, हरीशंकर खटीक, गोपाल भार्गव, देवेंद्र कुमार जैन, प्रियंका मीणा, भगवान दास सबनानी, सुरेंद्र पटवा, राकेश सिंह, राजेश सोनकर, राजकुमार मेव, मधु वर्मा के नाम पर सहमति बन चुकी है। अब देखना यह है कि इन नामों की अधिका​रिक घोषणा कब होती हैं।

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?