MP News : भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र में एक मानसिक रुप से बीमार एक अधेड़ व्यक्ति से बुरी तरह मारपीट का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक अधेड़ को घसीटकर लात घूंसों से बुरी तरह मार रहा है और अधेड़ बीच—बीच में कुछ बोले जा रहा है। बीच सड़क पर हो रही मारपीट को राह चलते कुछ लोगों ने रोका और अधेड़ को बचाया।
अभद्र भाषा का प्रयोग
घटनाक्रम में बताया जा रहा है कि अधेड़ की मानसिक हालत ठीक नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार मारपीट करने वाला आरोपी सिकन्दर आशिफ अली नशे का आदी है वह पीड़ित अधेड़ व्यक्ति से नशा करने के लिए पैसे मांग रहा था। मना करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। साथ ही बुरी तरह मारपीट कर दी। इससे पीड़ित को कई जगह चोटें आई हैं। मामले में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।MP News