September 16, 2024

MP News: आटो में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस रिफलिंग करते आरोपी गिरफ्तार

MP News: पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना मदनमहल पुलिस द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो मे गैस भरने वाले 1 आरोपी को पकड़ा गया है।

थाना प्रभारी मदन महल प्रवीण धुर्वे ने बताया कि 21 अगस्त की शाम क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मदन महल स्टेशन रोड़ स्थित पवन पुत्र होटल स्नेक्श दुकान संचालक सुनील गुप्ता के द्वारा अवैध रूप से गैस सिलेण्डर से आटो में अवैध रूप से गैस भरी जा रही है। सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच एवं थाना मदनहल की टीम ने दबिश दी जहॉ सुनील गुप्ता आटो क्रमांक एमपी 20 आर 5038 में अवैध रूप से गैस रिफ्लिंग करते हुये मिला, मौके से 3 नग गैस सिलेण्डर, 2 इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, एक नोजल, एक रेग्युलेटर, 2 पाईप, एक कम्प्रेशर मशीन तथा आटो क्रमांक एमपी 20 आर 5038 में जप्त करते हुये आरोपी सुनील गुप्ता निवासी मदनमहल स्टेशन रोड के विरूद्ध धारा 287 बीएनएस तथा 3,7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा PM मोदी का जन्मोत्सव Psychology के अनुसार ये संकेत बताते है सामने वाला आपके प्यार में है या नहीं 23 सितंबर को बुध का कन्या राशि में गोचर कैसे बढ़ाएं अपनी Value 5 habits of successful people that can make you rich