Skin Care Tips : गर्मी में पुरुषों के लिए ब्यूटी और स्किन केयर टिप्स

भोपाल।आपने लोगों को यह कहावत कहते हुए तो जरूर सुना होगा कि ब्यूटी,मेकअप,स्किन केयर ये सब तो औरतों के चौचले हैं। लेकिन बदलते समाज ने ब्यूटी,मेकअप और स्किन केयर की परिभाषा ही बदल कर रख दी है। आजकल औरतों की तरह पुरुष भी अपनी स्किन केयर पर ध्यान देने लगे हैं। तो चलिए आज हम पुरुषों की स्किन केयर के बारे में बाद करेंगे। कि कैसे पुरुष गर्मियों में अपना स्किन केयर कर सकते हैं।
फेशवॉश
रोज दिन में दो बार अपनी स्किन को किसी भी अच्छे फेसवॉश से साफ करें।
स्क्रब
हफ्ते में कम से कम से 2 बार स्क्रब करें।क्योंकि स्क्रब करने से डेड स्किन निकल जाती है।और चेहरा एकदम चमक जाता है।
मॉइस्चराइजर
मॉइस्चराइजर का यूज करें यह आपकी स्किन से को रूखापन होने से बचाएगी।
धूप में निकलने से पहले सनसक्रीन
जब भी धूप में बाहर जाएं तो बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन का यूज करे यह आपको सूरज की रोशनी से जलने से बचाती है।दाढ़ी को करें ट्रिम
अपनी दाढ़ी को नियमित रूप से ट्रिम करें एक अच्छा सेव दें