Crime : बच्चों के अश्लील वीडियो शेयर करने के जुर्म में 60 साल का युवक अरेस्ट
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां 60 साल के एक रिक्शा चालक को चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

भोपाल।इंदौर में एक 60 साल के ई -रिक्शा चालक को राज्य साइबर सेल ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो शेयर करने के जुर्म में अरेस्ट किया गया है। आरोपी का नाम इरशाद है। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि अमेरिका में वॉट्सएप इंक ने भारत सरकार की साइबर टिपलाइन को एक शिकायत भेजी।
वॉट्सएप इंक यूनाइटेड स्टेट से मिली सूचना के बाद इंदौर में स्टेट साइबर सेल थाना पुलिस ने इस मामले पर केस दर्ज किया है। जांच पड़ताल के बाद ऑटो चालक को अरेस्ट कर लिया हैं। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने अपने फोन को फोर्मेंट कर दिया था। पुलिस उसके फोन से फॉर्मेट की हुई जानकारी को वापस निकालने में लगी है।
पूरा मामला
इंदौर के एक इरशाद नामक ऑटो चालक को चाइल्ड पोर्नोग्राफी की वीडियो शेयर और डाउनलोड करने का आरोप लगा है बताया जा रहा है कि युवक पर वॉट्सएप इंक यूनाइटेड स्टेट युवक पर निगरानी कर रहा था। युवक वॉट्सएप के कई ग्रुप में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित सामग्री भेजता था और डाउनलोड भी करता था। जो अब पकड़ा गया है।
इरशाद स्कूली छात्र-छात्राओं को लाने और छोड़ने का काम करता था। पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है कि उसने वाट्सएप पर वीडियो को शेयर किए हैं।