Face Pack : रक्षा बंधन पर लगाएं घर पर बने फेस पैक चांद की तरह चमक उठेगी त्वचा…
रक्षा बंधन पर आप चांद की तरह सुंदर त्वचा पाना चाहते हैं। तो आपको इन फेस पैक को जरुर लगाना चाहिए...

भोपाल।त्योहारों के आते ही ब्यूटी पार्लर पर लड़कियों और महिलाओं की भीड़ लगने लगती है। साथ ही ग्लो पाने के लिए महंगे- महंगे केमिकल युक्त प्रोड्क्ट लगाकर चेहरे पर ग्लो लाया जाता है। साथ ही, कई यह केमिकल युक्त प्रोड्क्ट हमारे चेहरे को काफी नुकसान पहुँचाते हैं।ऐसे में आप घर पर घरेलू चीजों से फेसपैक बना सकते हैं। जो आपको रक्षा बंधन पर चांद की तरह चमकता हुआ केमिकल फ्री ग्लो देगा।
गुलाब जल और बेसन का पैक
गुलाब जल और बेसन का पैक बनाने के लिए आपको बेसन और गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसको चेहरे और गर्दन लगाए,15-20 मिनट बाद जब पैक सूख जाए तो हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
खीरा और एलोवेरा पैक
खीरा और एलोवेरा का फेस पैक बनाने के लिए आपको सबसे पहले एलोवेरा में खीरा का रस मिलाकर चेहरे को अच्छे से धोकर चेहरे पर यह पेस्ट लगाकर 15 से 20 मिनट तक रखें उसके बाद धो लें।
मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने के लिए आपको सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी का पाउडर ले उसमें गुलाब जल मिलाए उसके बाद फेस पर लगाए। और 15 मिनट लगाए। उसके बाद धो लें।
हल्दी और दूध पैक
हल्दी और दूध को मिक्स करके चेहरे पर लगाने से चेहरे पर में ग्लो आता है। इसे अपने 15 से 20 मिनट तक लगाए.और धो लें।