मध्यप्रदेश
साहित्य संगम कार्यक्रम कल, निराला सृजन पीठ द्वारा आयोजित
कविता, व्यंग्य एवं गजल पाठ का होगा आयोजन

भोपाल। निराला सृजन पीठ द्वारा वर दे श्रृंखला के अंतर्गत साहित्य संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 29 मार्च 2025 शनिवार को आयोजित होगा। पुरुषार्थ ई-115/15 शिवाजी नगर महिला पोलिटेक्निक के सामने, दुष्यंत संग्रहालय के पास सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में कविता, व्यंग्य एवं गजल पाठ का आयोजन किया जाएगा। साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे एवं निराला सृजन पीठ की निदेशक साधना बलवटे ने संबंधित क्षेत्रों से जुड़े हुए विद्वानों से उपस्थिति की अपील की है।
