वर्ल्ड

‘मैं भी मर जाता तो अच्छा था…’ ऑपरेशन सिंदूर में परिवार के 10 लोगों के मारे जाने पर बोला मसूद अजहर

जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए हैं।

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में आतंकी और जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए हैं। जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि भारतीय हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए हैं। वह इस हमले से व्यथित है। उसने खुद कहा कि मैं मारा जाता तो अच्छा होता। उसके इस बयान से पाकिस्तान की बौखलाहट स्पष्ट नजर आ रही है।

आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत ने सख्त रवैया अपनाते हुए लगातार निर्णायक फैसले लिए हैं। रात 2 बजे चलाया गया आपरेशन सिंदूर भी इसी का एक एक उदाहरण है। इसके बाद से अब लगातार घटना का शिकार हुए लोगों को परिजन पीएम मोदी का आभार प्रकट कर रहे हैं। वहीं देशवासियों में खुशी की लहर है। वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा ​है कि पाकिस्तान को भारत पर हमले के बार में सोचना भी नहीं चाहिए ये भारत का हक था। हमले के बाद भारत ने स्पष्ट किया है कि उसका मकसद आतंक का खात्मा है पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाना नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button